Quantcast
Channel: स्त्री काल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1054

'सावित्री बाई फुले वैचारिकी सम्मान' (तृतीय) के लिए आवेदन / संस्तुतियां आमंत्रित

$
0
0
स्त्रीकाल के द्वारा तृतीय  'सावित्री बाई फुले वैचारिकी सम्मान' (तृतीय) के लिए आवेदन / संस्तुतियां  15 दिसंबर  2016 तक आमंत्रित हैं.

सावित्रीबाई फुले वैचारिकी सम्मान (द्वितीय ) से सम्मानित होती  लेखिका अनिता भारती


वर्ष 2014 से प्रारंभ यह सम्मान हिन्दीकी मूल या भारतीय भाषाओं से हिन्दी  में  अनुदित स्त्रीवादी वैचारिकी की किसी एक किताब के लिए उसके लेखक ( स्त्री या पुरुष ) को दिया जाने वाला है.

प्रथम  'सावित्री बाई फुले वैचारिकी सम्मान'शर्मिला रेगे को  उनकी किताब  "अगेंस्ट द मैडनेस ऑफ़ मनु : बी आर आम्बेडकर्स राइटिंग ऑन ब्रैहम्निकल पैट्रीयार्की'के लिए दिया गया था.

दूसरे साल यह सम्मान अनिता भारतीको उनकी किताब 'समकालीन नारीवाद: और दलित स्त्री का प्रतिरोध'को दिया गया. सम्मानित लेखिका /  लेखक को 12 हजार रुपये की राशि प्रदान की जायेगी. तृतीय  'सावित्री बाई फुले वैचारिकी सम्मान'के लिए  2010 से 2015 तक  छपी किताबें शामिल की  जायेंगी .

आवेदन या संस्तुतियां  भेजने की अंतिम तिथि : 15 दिसंबर 2016 

निम्नांकित पते पर आवेदन और संस्तुतियां भेजें  :
अनिता सिंह , द्वारा नरेश शर्मा Wz43c , पोसंगीपुर , जनकपुरी , नई दिल्ली -110058

किताबों की  दो प्रतियां अपेक्षित हैं. 5 सदस्यों की सदस्यता वाला एक  निर्णायक मन्डल  सम्मान की जाने वाली एक किताब को संस्तुतित / चयनित करेगा .

इस संदर्भ में किसी भी विशेष जानकारी या स्पष्टता के लिए मेल करें या संपर्क करें: themarginalised@gmail.com 
08130284314, 09650164016,  08800671615

Viewing all articles
Browse latest Browse all 1054

Trending Articles